हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 7 नवंबर को पूरे देश में एक साथ एक हज़ार से ज्यादा हॉकी मैच खेले जाएंगे। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित कोरबा में भी इस पर्व को मनाया जाएगा।
इस संबंध में आयोजन को सफल बनाने हेतु जिला हॉकी संघ की बैठक स्थानीय बाल मंदिर स्कूल बालकों में छत्तीसगढ़ हॉकी एवं जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष राजेंद जायसवाल अध्यक्षता तथा जिला संघ के सचिव तारिक कूरूसी गोपाल दास महंत, विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुए.

कोरबा में भी एक पुरुष एवं एक महिला टीम के बीच मैच आयोजित किया जाएगा साथ ही दिनभर विभिन्न टीमों के बीच मैच संपन्न होंगे । इसी क्रम में आगामी 3 से 7 नवंबर तक शहर की विभिन्न स्कूलों में इस विषय में सामान्य ज्ञान, कार्यशाला आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।पूरे भारत के लगभग 650 जिलों में एक साथ मैच खेले जाएंगे, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा।
															
                        
                            
