14वीं राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 8 से 11 सितंबर तक किया गया। कमलेश देवांगन की मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य से 32 खिलाड़ियो के दल ने भाग लेते हुये कुल 22 पदक जीते. साथ ही प्रणव राज सिंह, गोपाल यादव, रागिनी साहू, एवं अंजू ने राष्ट्रीय निर्णायक की भूमिका निभाई.

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम 6 स्वर्ण 5 रजत एवं 11 कांस्य पदको के साथ 6 वा स्थान प्राप्त किया
स्वर्ण पदक नैतिक कुमार शर्मा, देवजीत कौशिक, अमन यादव, कुमारी रागिनी, अंजू एवं मेघा माहेश्वरी ने प्राप्त किया।रजत पदक आदित्य रंजन, जयकांत दिगराष्कर, विकास कुमार साहू, अयोना सराह शिबू, भुवनेश्वरी, ने प्राप्त किया।कांस्य पदक अर्णव देवांगन, आदित्य भार्गव, अनिकेत कुमार, गोपाल यादव, रागिनी साहू, डिम्पल देशमुख, गुंजन साहू, चेतना साहू, प्रीति सोनकर, कुमकुम एवं केशव ने प्राप्त किया।

कमलेश देवांगन, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वोविनाम मार्शल आर्ट एसोसिएशन ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आगमन होना था, परंतु उपराष्ट्रपति के चुनाव के कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा. जिस कारण रक्षा मंत्री ने वोविनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रबंधकारिणी समिति से अपने निवास पर बुलाकर भेंट किया एवं खेल की गतिविधियों की जानकारी संस्था के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने दिया।