badminton

KHELNEWZ KORBA DESK एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना द्वारा आयोजित कोरबा बैडमिंटन लीग का आगाज आज से

एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष बैडमिंटन लीग (केबीएल 2) के दूसरे सीजन का आज शुरुआत होगा। इस बार चैंपियनशिप में पावरसिटी कोरबा से 30 टीमें भाग लेने पंजीकृत हो चुकी हैं। इनमें मेजबान क्लब एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अलावा पुष्पा क्लब, न्यूक्लियस एनटीपीसी, एसईसीएल कोरबा, गेवरा-दीपका, सीएसईबी पूर्व एवं पश्चिम, पावर इंजीनियर्स, बालको शटलर्स समेत विभिन्न औद्योगिक प्रबंधनों, रोटरी क्लब, एनकेएच कोरबा, हसदेव क्लब, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, टीम राजपूत, समेत जिलेभर की एनर्जेटिक काॅर्पोरेट टीमें भाग ले रहीं हैं। 

इस प्रतियोगिता के सभी मुकाबले नगर पालिक निगम काॅलोनी निहारिका में अंतर्राष्ट्रीय पैमानों के अनुरुप निर्मित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के डबल बैडमिंटन कोर्ट में ही खेले जाएंगे। शुक्रवार को एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा में सुबह नौ बजे से मैच शुरू होंगे। ओपन टू ऑल की तर्ज पर 19 से 21 सितंबर तक तीन दिनों के काॅर्पोरेट बैडमिंटन टूर्नामेंट का टीम इवेंट सभी आयु के लिए विभिन्न वर्गों में होगा।

एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता की जो रूपरेखा बनाई गई है, उसके अनुसार खिलाड़ी प्रति टीम (3 से 5), आयु वर्ग में लीग राउंड 25-35 वर्ष, 35-45 वर्ष, 45-55 वर्ष, 55-65 वर्ष एवं 65 प्लस डबल्स नाकआउट की तर्ज पर होगा। हर उम्र वर्ग में कम से कम 6 टीम का होना आवश्यक है।

हर टीम को प्रतिद्वंदी टीम से बेस्ट ऑफ थ्री की तर्ज पर मैच खेलना होगा, जिसमे एक सिंगल और 2 डबल्स के मैच होंगे। हर टीम से एक खिलाड़ी को हर मैच में 2 से ज्यादा गेम खेलने की पात्रता नहीं होगी।

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल, भूषण उरांव, मनीष गुप्ता, सोनल फेलिक्स, गोपाल शर्मा, डॉ शिरीन लाखे, सुमेर सिंह राजपूत, डॉ प्रभात पाणिग्रही, अवधेश यादव, प्रतीक वैष्णव, अंकित देवांगन, सुधांशु शर्मा, ओपी साहू, नरसिंह भोई, जगदेव सिंह, श्याम अग्रवाल, नितिन गुप्ता, संतोष समेत पूरी टीम स्पर्धा के सफल आयोजन में लगे हुए है.
Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *