द्वितीय राष्ट्रीय कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गोरखपुर के सहजनवा ग्रामीण मिनी स्टेडियम में आयोजित हुआ. यह प्रतियोगिता 5 से 7 सितंबर तक आयोजित था. जिसमें देशभर के लगभग 20 राज्यों ने भाग लिया.प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के भी खिलाड़ीयो ने भाग लिया.

छत्तीसगढ़ ने स्पर्धा में ओवरऑल तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिसमें खरसिया के खिलाड़ीयों में सबसे पहले रूपम राठौर ने ब्रॉन्ज मेडल, ध्रुव चक्रधारी ने सिल्वर मेडल, अंजू सिदार ने गोल्ड मेडल, नंदा वैष्णव ने सिल्वर मेडल, आकेश मिंज ने गोल्ड मैडल, प्रणय केरकेट्टा, पुष्पराज सिल्वर मेडल, कुनाल पटेल गोल्ड, पियूष बाघ सिल्वर, लक्ष्य पाल सिल्वर, गितेन्द्र भारते सिलवर, देवेंद्र धीमार दुर्ग गोल्ड मेडल, देवमनी साहू सिलवर, देवा सिल्वर, रोहन चौधरी सिल्वर, गरीयबंद से सत्येंद्र श्याम गोल्ड, सृष्टि श्याम सिलवर, आदर्श सिल्वर मेडल पेंड्रा ने प्राप्त किये. सभी खिलाड़ी कोच चिंतामणि चक्रधारी एवं महिला कोच दीप्ती साहू अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक देवेंद्र ढीमर के साथ प्रतियोगिता में भाग लिए.