Baseball Uncategorized

KHELNEWZ KAWARDHA DESK सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में स्पार्टन टीम ने पहले क्वालीफायर में बनाया जगह

प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी के द्वारा कवर्धा में पहली बार सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन 05 से 07 सितंबर तक छीरपानी कॉलोनी मैदान में आयोजित किया जा रहा है. जिसमे रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, सारंगढ़, बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, रायगढ़, बिलासपुर और कवर्धा के सीनियर व जूनियर खिलाडियों के द्वारा खेला जा रहा है. जिसमें 9 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी सम्मिलित हुए है.

इस प्रतियोगिता में कुल चार टीम स्पार्टन,रेड विंग्स,पायरेट्स और बस्तर टाइगर के बीच मुकाबला हो रहा है,अकेडमी के सचिव राजा जोशी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में लीग का पहला मैच स्पार्टन और बस्तर टाइगर के बीच खेला गया जिसमें स्पार्टन की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन से 03-00 से बस्तर टाइगर को हराकर इस प्रतियोगिता में जीत के साथ शुरुआत किए तो दूसरा लीग मैच रेड विंग्स विरुद्ध पायरेट्स के बीच हुआ जिसमे दोनों टीमों का स्कोर 2-2 रन बराबर रहा दोनों टीम के पिचर किशन महानंद और मानस केशवानी ने शानदार पिचिंग किए पर 3 इनिंग के मैच में स्कोर बराबर होने के कारण यह मैच ड्रा हो गया. जिसमें किशन महानंद को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

तीसरा मैच 6 सितम्बर को सुबह स्पार्टन विरुद्ध पायरेट्स के बीच खेला गया जिसमें स्पार्टन की टीम ने फिर से अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पायरेट्स की टीम को एक तरफा 11-01 के स्कोर से हराया इसमें मैन ऑफ द मैच का खिताब मयंक राजपूत को दिया गया.

वही चौथा मैच रेड विंग्स विरुद्ध बस्तर टाइगर के बीच खेला गया जिसमें रेड विंग्स की टीम ने बस्तर टाइगर को 03-00 से हराया. इस मैच में आर्यन ताम्रकार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. पांचवा मैच स्पार्टन विरुद्ध रेड विंग्स के बीच खेला गया, जिसमें फिर से स्पार्टन की टीम ने रेड विंग्स की टीम को 05-01 से हराकर फूल टॉप किया और सीधे क्वालीफायर मैच में प्रवेश किया जहां इनका मुकाबला सेकेंड टॉपर के साथ होगा. स्पार्टन की टीम से भूपेंद्र गढ़े, कलेश्वर निर्मलकर, मयंक राजपूत, सुशांत, रितेश यादव, पिंटू सिन्हा ने शानदार हीटिंग व फील्डिंग का प्रदशर्न किया और अपने टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाए.

लीग का अंतिम मैच पायरेट्स विरुद्ध बस्तर टाइगर के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के उदघाटन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, एकेडमी के अध्यक्ष गणेश तिवारी, मृत्युंजय शर्मा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल संघ, दिनेश साहू प्रभारी जिला क्रीड़ाअधिकारी, आशीष तिवारी, आकाश आहूजा, दीप शर्मा एवं अविनाश तिवारी उपस्थित हुए.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *