25वी राज्य स्तरीय शालेय बेसबॉल मिनी, जूनियर एवं सीनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में 15 से 18 अक्टूबर तक आयोजित हुआ. जिसमे प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी कवर्धा के बेसबॉल 14 वर्ष बालक वर्ग में दीक्षांत, विनय चौरसिया, पुष्कर सिन्हा, मयंक चंद्रवंशी, अदम्य, मयंक, पंकज व बालिका वर्ग में सौम्या चंद्राकार, तान्या सिन्हा, दिव्या, जान्हवी, अनुष्का शामिल थी.

17 वर्ष बालक वर्ग में चंद्रेश कोर्राम, लक्ष्य लांझी, वासुदेव, प्रियांशु, पुष्पेंद्र, भावेश चंद्रवंशी बालिका वर्ग में हर्षिता, सौम्याना गेंद्रे. वही 19 वर्ष बालक वर्ग में कृष सिन्हा, हिमेश मानिकपुरी, गोपी सिंह, विनय राजपूत, हिमेश जांगड़े गर्ल्स में मान्या विभोर, वैदेही, जयश्री सहित कुल 26 खिलाड़ियों का चयन हुआ था. कोच के रूप में दिनेश वर्गिस, राजा जोशी, भूपेंद्र गढ़े को नियुक्त किया गया था.

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ में रायपुर, बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग इन पांचों संभाग के खिलाड़ी सम्मिलित हुए थे. जिसमें दुर्ग संभाग के 14,17,19 वर्ष बालक वर्ग एवं 19 वर्ष बालिका वर्ग ने सरगुजा, बस्तर और रायपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में बिलासपुर के साथ हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा वही 14 एवं 19 वर्ष बालिका वर्ग ने सरगुजा और रायपुर को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया.
प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी के अध्यक्ष गणेश तिवारी ने बताया कि अकेडमी के 19 खिलाडियों ने सिल्वर मेडल एवं 7 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता है. इस उपलक्ष्य पर चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, राजा पियुष टाटीया संस्थापक, गजराज सिंह ठाकुर निज सहायक, नरेंद्र मानिकपुरी निज सहायक, पार्षद दीपक सिन्हा, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप गोवलिकर, अशोका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पवन देवांगन, दिनेश साहू व्यायाम शिक्षक, अतुल देशालहरा, लोकनाथ देवांगन, श्याम चकोर एवं समस्त खिलाड़ियों ने बधाई दिए.