सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 47वी सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय सॉफ्टबॉल पुरुष/महिला वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिम बंगाल के दत्तापुलिया में 14 से 18 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है.

जिसमे छत्तीसगढ़ के महिला एवं पुरुष वर्गों की टीम भी सम्मिलित हो रही है. वहीं प्रतियोगिता हेतु प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी से पुरुष वर्ग में भूपेंद्र गढ़े, कलेश्वर निर्मलकर एवं महिला वर्ग में कविता सिन्हा सहित कुल तीन खिलाडियों का चयन हुआ है.

अकेडमी के प्रशिक्षक राजा जोशी ने बताया कि अकेडमी से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें से कविता सिन्हा और भूपेंद्र गढ़े सॉफ्टबॉल खेल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है तो कलेश्वर निर्मलकर राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी है. इसके साथ ही कविता सिन्हा का यह 19वाँ राष्ट्रीय प्रतियोगिता है तो भूपेंद्र गढ़े का 22वाँ और कलेश्वर का 7वाँ राष्ट्रीय प्रतियोगिता है.

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, एकेडमी के अध्यक्ष गणेश तिवारी, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र मानिकपुरी निज सहायक, गजराज सिंह ठाकुर निज सहायक, अकेडमी के संस्थापक राजा पीयूष टाटीया, पार्षद दीपक सिन्हा, अशोका पब्लिक स्कूल कवर्धा के चेयरमैन पवन देवांगन, अतुल देशलहरा, श्याम चकोर एवं समस्त खिलाड़ियों ने बधाई दिए.
