शालेय 25वी राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल मिनी व सीनियर बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन रायगढ़ में 05 से 08 अक्टूबर एवं सॉफ्टबॉल जूनियर बालक/बालिका स्पर्धा का 10 से 13 अक्टूबर तक अयोजित हुआ.
जिसमे जिले के प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी के सोहम सिंह, हिमेश यादव, शुभम सेन, श्रेयांश विभोर, श्रवण राजपूत, सोमेश पाल, आयुष सिंह, निकिता नारंग ने अपने शानदार प्रदर्शन से गोल्ड मेडल जीते व कावेश देवांगन, शिवम,मेंघेद्र, गुनिस्का जांगड़े, अनन्या चंद्रवंशी, साक्षी, शालिनी, विनीता ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया.ये सभी खिलाड़ी रायगढ़ और कवर्धा में आयोजित हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दुर्ग जोन से सम्मिलित होकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किये.

अकेडमी के प्रशिक्षक राजा जोशी है. इस उपलक्ष्य पर चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,गणेश तिवारी अध्यक्ष प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी, राजापियुष टाटीया संस्थापक प्रयास स्पोर्ट्स एकेडमी, गजराज सिंह ठाकुर निज सहायक, नरेंद्र मानिकपुरी निज सहायक, पार्षद दीपक सिन्हा, अशोका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पवन देवांगन, दिनेश साहू व्यायाम शिक्षक, अतुल देशालहरा, लोकनाथ देवांगन, श्याम चकोर एवं समस्त खिलाडियों ने बहुत बधाई दिए.
