
सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 47वी सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिम बंगाल के दत्तापुलिया में 14 से 18 दिसंबर तक आयोजित हुआ. जिसमे छत्तीसगढ़ के बॉयज़ टीम ने इतिहास रचते हुए 9वी बार स्वर्ण पदक जीते है. प्रतियोगिता में नगर के प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी से पुरुष वर्ग में भूपेंद्र गढ़े, कलेश्वर निर्मलकर एवं महिला वर्ग में कविता सिन्हा सहित कुल तीन खिलाडियों का चयन हुआ था.
फाइनल मुकाबले में जिले के भूपेंद्र गढ़े ने अपने शानदार पिचिंग से दिल्ली की टीम को शून्य पर ही रोक कर रखा और इस मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल किए. वही एकेडमी के खिलाड़ी भूपेंद्र गढ़े सॉफ्टबॉल खेल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है भूपेंद्र गढ़े का यह 22वाँ राष्ट्रीय प्रतियोगिता था जिसमें अभी तक इन्होंने 9 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल एवं 2 कांस्य पदक हासिल कर चुके है.

कलेश्वर निर्मलकर का यह 7वाँ राष्ट्रीय स्पर्धा है. कलेश्वर ने अभी तक 2 स्वर्ण एवं 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीत चुके है, साथ ही यह मुख्यमंत्री ट्रॉफी से भी सम्मानित हो चुके है.
अकेडमी के खिलाडियों के द्वारा सॉफ्टबॉल सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी अध्यक्ष नगर पालिका, एकेडमी के अध्यक्ष गणेश तिवारी, कलेक्टर गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र मानिकपुरी, गजराज सिंह ठाकुर, अकेडमी के संस्थापक राजा पीयूष टाटीया, पार्षद दीपक सिन्हा, अशोका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पवन देवांगन, अतुल देशलहरा, श्याम चकोर आदि ने बधाई दिए.