12 से 14 सितम्बर तक बालोद में आयोजित 23वीं छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर(बालक/बालिका) भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कांकेर जिला से अलग-अलग वजन वर्ग में 7 बालिकाएं चयनित हुई थी।
प्रतियोगिता में 13 जिला एवं 4 यूनिट से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
जिसमें से 44 कि.ग्रा. में किरण सरोज 14 वां स्थान
48 कि.ग्रा. में शांता यादव 9 वां स्थान
53 कि.ग्रा. में प्रीति मरकाम कांस्य पदक
58कि.ग्रा. में चंचल नेताम 10 वां स्थान
63 कि.ग्रा. में बरखा चक्रधारी 4th स्थान
69 कि.ग्रा. ज्योति नेताम 7th स्थान
और 77कि.ग्रा. में वंदना भास्कर 5th स्थान
यह सभी प्रतिभागी कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर की छात्राएं हैं। इस टीम के कोच/ मैनेजर सुश्री माधुरी साहू, संरक्षक श्रीमती सत्या भास्कर, शाला के प्राचार्य श्री रामप्रसाद नेताम एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं जिला वेटलिफ्टिंग संघ अध्यक्ष टेकेश्वर सिन्हा व सभी पदाधिकारियों ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दिए.
KHELNEWZ KANKER DESK राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जिले की प्रतिभागीयो ने किया शानदार प्रदर्शन
