छत्तीसगढ़ शासन ने बस्तर ओलंपिक 2025 के लिए कमर कस लिया है। बस्तर ओलंपिक के द्वितीय संस्करण के लिए तेजी से सभी तैयारियां पूर्ण करने के उद्देश्य से बस्तर संभाग के सभी जिला खेल अधिकारियों की बैठक जगदलपुर सर्किट हाउस में आज संपन्न हुई।
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ अरुण साव के निर्देश पर संचालक खेल युवा कल्याण ने आज जगदलपुर में ‘जिला खेल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में संयुक्त सचिव खेल विभाग सुखनाथ अहिरवार एवं संचालक खेल युवा कल्याण श्रीमती तनुजा सलाम ने बस्तर संभाग के सभी जिला खेल अधिकारियों को पंजीयन प्रक्रिया हेतु व्यापक प्रचार प्रसार तथा गांव-गांव में शासन के अन्य विभागों से समन्वय कर आयोजन में अधिकाधिक पंजीयन करने और सहज सुलभ व्यवस्थाओं की पूर्ति कड़ाई से करने हेतु निर्देश दिए गए। बस्तर ओलंपिक 2025 में व्यापक प्रचार प्रसार और सभी गांव के सभी युवा और बच्चे की थीम के तर्ज पर भागीदारी करने के उद्देश्य से पंजीयन अभियान चालू करने के निर्देश दिए गए। संयुक्त सचिव श्री अहिरवार ने कहा कि बस्तर ओलंपिक अब पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय बन चुका है। इसलिए आवश्यक है कि इस बार हर पंचायत से खिलाड़ी की भागीदारी हों और अधिक से अधिक ग्रामीण युवा खेलों में अपना कौशल दिखाएं। उन्होंने सभी जिलों को समय पर चयन शिविर आयोजित करने, खिलाड़ियों की सूची तैयार करने और प्रशिक्षण कार्यक्रम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।संचालक महोदया ने कहा कि खेलों का विस्तृत कैलेंडर जल्द जारी किया जाएगा, ताकि तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले। उन्होंने जिला खेल अधिकारियों से मैदानों की मरम्मत, उपकरणों की उपलब्धता और खिलाड़ियों के लिए भोजन, आवास, चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पंचायत और ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार को तेज किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों, युवा क्लबों और ग्राम पंचायतों के सहयोग से रैलियाँ, पोस्टर अभियान और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी जाएगी, ताकि गांव-गांव से खिलाड़ी और खेलप्रेमी जुड़ सकें।सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अपनी-अपनी तैयारियों की रूपरेखा खेल सामग्रियों की उपलब्धता, खेल मैदानों की मैपिंग की रिपोर्ट 05 दिन ने प्रस्तुत किया जाए। गांव गांव में बस्तर ओलंपिक में बेहतर खेल मैदान की उपलब्धता , खेल प्रतियोगिताओं के सहज संचालन तथा ग्राम पंचायत स्तरों से भी विशेषत सुदूर इलाकों से भी खिलाड़ियों की पंजीयन और भागीदारी रहे इसकी सुनिश्चितता करने की निर्देश भी दिए गए।
बैठक में ऋषिकांत तिवारी प्रभारी सहायक संचालक बस्तर, सुमित गर्ग प्रभारी खेल अधिकारी नारायणपुर, सुधा कुमार खेल अधिकारी कोंडागांव, गिरीश शुक्ला खेल अधिकारी संचालनालय रायपुर, संजय जैन प्रभारी खेल अधिकारी कांकेर एवं टी निंग राज रेड्डी वरिष्ठ प्रशिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।