25वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता के सब जूनियर बालक बालिका वर्ग में बिलासपुर संभाग की तरफ से खेलते हुए जांजगीर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान हासिल किया।
बालक वर्ग में बिलासपुर ने बस्तर को 3-2 से रायपुर को 4-1 से सरगुजा को 1-0 से पराजित किया. मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन गजेंद्र यादव, टंकराम वर्मा राजस्व मंत्री, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. स्पर्धा में जिले के प्रताप डहरिया, समर करियर, शौर्य गढ़वाल, अनीश यादव ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

बालिका वर्ग में बिलासपुर संभाग ने बस्तर को 3.1 रायपुर को 6.1 से दुर्ग को 2.0 से पराजित कर उपविजेता का खिताब जीता। जिसमें मंजू ढीमर, आभा साहू, करिश्मा, नव्या खरे ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। संभाग के कोच राकेश गढ़ेवाल, सहायक कोच सोमदेव खरे, बालिका कोच सीमा रोहिदास के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया।
जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर कहरा, जिला संयोजक राजीव ठाकुर, चेयरमैन कृष्ण गढ़वाल, सचिव राकेश गढ़वाल, उपाध्यक्ष अजीत गढ़वाल, देवा गढ़वाल, दीपक खरसन, राजेश्वर कुमार, चंदन कुमार, अमित परमहंस, कोच सुमित कुमार, सूरज खरे, बादल गढ़वाल, प्रदीप कुमार, चंद्रजीत सोनवान, कोच संजना साहू, कोच खुशबू साहू, सोनाली यादव, पुष्पेंद्र गढ़वाल, उमाशंकर, चंद्रेश राज कटकवर, छबिलाल, सूर्योदय कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिए.


