25 वी राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्टबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता मे पामगढ़ खेल अकादमी के सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है. कोच शीतल खांडे ने बताया कि 19 वर्ष बालिका टीम में आनीय खांडे, चाहत खांडे, रूचि बरेठ, निर्जला लहरे तथा बालक में नीरज डहरिया व 14 वर्ष बालक में अंशु बंजारे का चयन हुआ है.

सभी खिलाड़ी 5 से 8 अक्टूबर तक रायगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे बिलासपुर संभाग टीम का प्रतिनिधित्व करेगें. खिलाड़ियों के चयन से सभी विद्यालय के प्राचार्य, पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौरी छोटू जांगड़े, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, खागेश भारद्वाज, सागर जांगड़े, अभिषेक घोष, निखिल दिव्य, चौहान सर, दिनेश रात्रे, योगेश साहू ने हर्ष व्यक्त किया है.
Please follow and like us:
