chess

KHELNEWZ JAANJGIR DESK जिला शतरंज संघ द्वारा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय रेपिड शतरंज प्रतियोगिता 9 नवंबर को

छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती अवसर पर एच. रायसोनी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फाउंडेशन एवं कल्पना प्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन की संयुक्त पहल पर, प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में तथा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से जिला संघ द्वारा एक दिवसीय रेपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 9 नवंबर को प्रातः 9 बजे से गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, बनारी (जांजगीर) में प्रारंभ होगी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 9 बजे, खिलाड़ियों की बैठक एवं पहला राउंड 9:30 बजे तथा समापन एवं पुरस्कार वितरण सायं 5 बजे किया जाएगा।जिला शतरंज संघ अध्यक्ष देवेंद्र कुमार राठौर, उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता स्विस लीग पद्धति से खेली जाएगी, जिसमें टाइम कंट्रोल 15 मिनट + 5 सेकंड इंक्रीमेंट का रहेगा।

इसमें केवल जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। आयोजन का उद्देश्य जिले में शतरंज खेल को बढ़ावा देना और युवा प्रतिभाओं को प्रतिस्पर्धात्मक मंच प्रदान करना है।इस स्पर्धा में कुल ₹30,000 का नगद पुरस्कार रखा गया है। सीनियर वर्ग में टॉप 10 खिलाड़ियों को नगद राशि एवं ट्रॉफी दी जाएगी, वहीं अंडर-9, अंडर-13 और अंडर-15 वर्गों में शीर्ष तीन खिलाड़ियों को क्रमशः नगद राशि एवं मेमेंटो से सम्मानित किया जाएगा।

विशेष पुरस्कारों के अंतर्गत बेस्ट वेटरन (55 वर्ष से अधिक आयु), बेस्ट महिला, बेस्ट यंगेस्ट और बेस्ट दिव्यांग खिलाड़ियों को भी नगद राशि एवं मेडल प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिस विद्यालय से 20 या उससे अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होंगे, उसे बेस्ट स्कूल अवार्ड के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। सभी अंडर-15 खिलाड़ियों को मेडल और सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंडर-17 तक के खिलाड़ियों के लिए शुल्क ₹300 तथा ओपन वर्ग के लिए ₹500 निर्धारित किया गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 7 नवंबर तय की गई है। जिला संघ अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल चार श्रेणियां अंडर-9, अंडर-13, अंडर-15 और ओपन रखी गई हैं। प्रत्येक आयु वर्ग में बालक एवं बालिका एक साथ खेलेंगे, जिससे हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों को जीतने का अलग-अलग सुनहरा अवसर मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए संघ से संपर्क कर सकते हैं ।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *