शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरमहाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता मे बलोदा के भीमराव अम्बेडकर कालेज के छात्र खिलाड़ी शिवम आदित्य, अनुराग ठाकुर, श्रीकांत कवर तथा टीसीएल कालेज के करण धीवर ने गोल्ड मेडल जीत कर आल इंडिया यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता पंजाब के लिए चयनित हुए है.

चारो पहलवान बलोदा के श्री राम आखाड़ा मे प्रशिक्षण प्राप्त करते है. इस उपलब्धि पर उनके कालेज के प्रचार्य ज़ीसी पाटले, टी सी एल कालेज स्पोर्ट्स टीचर ख्याति शर्मा व कोच नीलेश यादव, राकेश यादव, विजय सारथी, पवन यादव, उमाशंकर देवागन आदि ने बधाई दिए.
Please follow and like us: