हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की टेबल टेनीस पुरूष/महिला टीम ईस्ट जोन प्रतियोगिता में भाग लेने 14 दिसंबर को रवाना हुए। खेल संचालक डाॅ. दिनेश नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि टेबल टेनीस पुरूष/महिला टीम प्रतियोगिता का आयोजन पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, रायपुर में 15 से 19 दिसंबर को आयोजित है।
जिसमें हेमचंद विश्वविद्यालय की टेबल टेनीस पुरूष/महिला टीम प्रतिनिधित्व करेगे। दोनां टीमों का प्रशिक्षण शिविर शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित कराया गया। टीम के सभी खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. संजय तिवारी ने अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिए। टीम के सभी खिलाड़ियों को किट प्रदान किया गया।

टेबल टेनीस पुरूष टीम का मैनेजर डाॅ. शैलेन्द्र सिंह सहायक प्राध्यापक शास. दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव, कोच पी. एस. हरिश भिलाई तथा महिला टीम के मैनेजर डाॅ. दिनेश नामदेव व कोच डाॅ. ऋतु दुबे क्रीड़ाधिकारी शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डाॅ. राजमणि पटेल एवं सहायक कुलसचिव हिमांशु मण्डावी उपस्थित रहे।
पुरूष टीम में शामिल खिलाड़ी
निखिल कुमार देवांगन सेठ आरसीएस महाविद्यालय दुर्ग,लकी शासकीय पीजी महाविद्यालय दुर्ग, सक्षम बाफना शासकीय पीजी महाविद्यालय बालोद,श्रेयश पटेल श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, फरहान खान श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी.
महिला टीम में शामिल खिलाड़ी
प्रज्ञा पाठक शासकीय पीजी महाविद्यालय दुर्ग, अभिज्ञा कनोजे सेंट थॉमस महाविद्यालय रुआबांधा भिलाई, दीप्ति मंडावी मनसा महाविद्यालय कोहका भिलाई, अनुग्रह चैधरी महिला महाविद्यालय सेक्टर-09 भिलाई.
