हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वाॅलीबाॅल पुरूष/महिला टीम ईस्ट जोन प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हुए। खेल संचालक डाॅ. दिनेश नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि वाॅलीबाॅल पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन बिहार में 10 से 14 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है. वही वाॅलीबाॅल महिला प्रतियोगिता का आयोजन गुरू घांसीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर में 10-14 दिसंबर तक आयोजित होना है।
दोनों टीमों का प्रशिक्षण शिविर स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको में आयोजित कराया गया। टीम के सभी खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. संजय तिवारी ने अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिए। टीम के सभी खिलाड़ियों को किट प्रदान किया गया। वाॅलीबाॅल पुरूष टीम के मैनेजर पी. हरिश क्रीड़ाधिकारी सेंट थाॅमस महाविद्यालय, कैलाश नगर भिलाई व कोच आशुतोष राय खेल सहायक शासकीय नवीन महाविद्यालय, नागपुरा तथा वाॅलीबाॅल महिला टीम के मैनेजर डाॅ. विरेन्द्र सिंह क्रीड़ाधिकारी श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई व कोच सुश्री मनीषा वन विभाग दुर्ग है। इस अवसर विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप, खेल संचालक डाॅ दिनेश नामदेव, उपकुलसचिव डाॅ. राजमणि पटेल एवं सहायक कुलसचिव हिमांशु मण्डावी उपस्थित रहे।

पुरूष टीम में शामिल खिलाड़ीअनुभव जायसवाल शास. महाविद्यालय कवर्धा, संदीप पाटिल स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको, मोरध्वज शास. पीजी महाविद्यालय, बेमेतरा, शेख उवौश मोहम्मद शास. पीजी महा. कवर्धा, सोमनाथ चंद्रवंशी सेठ रतनचंद सुराना महा. दुर्ग, देवेंद्र चंद्रवंशी शास. पीजी महा. कवर्धा,मोसेस अमोली शास. नेहरू पीजी महा. डोंगरगढ़,उत्तम कुमार उइके सेठ आरसीएस कॉलेज दुर्ग, केतन मरकाम सेठ आरसीएस कॉलेज दुर्ग, शशांक परतेती शास. वी.वाई.टी. महा. दुर्ग, अमित कुमार सिन्हा शास. वी.वाई.टी. महा. दुर्ग, डाकेश उइके सेंट थॉमस महा. रुआबांधा भिलाई है।
महिला टीम में शामिल खिलाड़ीकोमल सिंह शास. कन्या महाविद्यालय दुर्ग, दीप्ति राठौर शास. कन्या महाविद्यालय दुर्ग, रेणुका शास. कन्या महाविद्यालय दुर्ग,कुंचला कृतिका रेड्डी श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, जयंती बाग कल्याण महाविद्यालय भिलाई नगर, कामानी शास. नवीन महाविद्यालय बेरला, आफरीन खान शास. महाविद्यालय कवर्धा,विभा ठाकुर शास. महाविद्यालय कवर्धा,खुशबू शास. गर्ल्स महाविद्यालय कवर्धा,थानेश्वरी शास. कमला देवी महाविद्यालय राजनांदगांव,रितिका शास. महाविद्यालय कवर्धा, लक्ष्मी साहू शास. महाविद्यालय कवर्धा शामिल है.

