हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के क्रीड़ा समिति की बैठक 23 सितम्बर को विश्वविद्यालय परिसर के टैगोर हाॅल में कुलपति महोदय डाॅ. संजय तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में कुलपति डाॅ. संजय तिवारी एवं कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप, क्रीड़ा समिति के तीन वर्ष (03 वर्ष) के लिये नियुक्त किये गये सदस्यों में प्राचार्यगण डाॅ. अजय सिंह, डाॅ. अल्का मेश्राम एवं प्राध्यापक डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, डाॅ. विकास पंचाक्षरी, डाॅ़ राकेश तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप, क्रीड़ा अधिकारीगण डाॅ. ऋतु दुबे, डाॅ. अरूण चैधरी, शतरंज खिलाड़ी हिमानी देवांगन का खेल संचालक/क्रीड़ा सचिव डाॅ. दिनेश नामदेव द्वारा सम्मान किया गया। उक्त आयोजित बैठक में क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष कुलपति एवं सदस्यों के समक्ष क्रीड़ा समिति के सचिव डाॅ. दिनेश नामदेव द्वारा सत्र 2024-25 का वार्षिक खेल प्रतिवेदन का पाॅवर पोइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया तथा वर्तमान सत्र 2025-26 के खेल गतिविधियों से संबंधित कुल 35 बिन्दुओ को प्रस्तुत किया गया.

आयोजित बैठक में खेल एवं खिलाड़ियों के हितो का ध्यान में रखते हुए निम्न निर्णय लिये गये
(01) वर्तमान सत्र 2025-26 में खिलाड़ियों को मिलने वाले भत्तों में वृद्धि करते हुए प्रशिक्षण शिविर में मिलने वाले राशि 150/- रू. से वृद्धि कर 300/- रू. एवं प्रतियोगिता हेतु 250/-रू. से वृद्धि कर 400/- रू. तथा मैनेजर एव कोच को प्रक्षिण शिविर में 200/-रू की जगह 300/-रू. एवं प्रतियोगिता में 300/-रू.से वृद्धि कर 500/-रू. प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
(02) सेक्टर लेवल खेल प्रतियोगिता एवं अन्तरमहाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता आयोजन हेतु मिलने वाले आयोजन राशि को भी छ. ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशो का पालन करते हुए विभिन्न खेल स्पर्धा अनुसार दोगुना राशि प्रदान करने का निर्ण लिया गया, जिससे खेल प्रतियोगिता सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
(03) ईस्टजोन/ऑल इंडिया/खेलो इंडिया प्रतियोगिता में वर्तमान वर्ष से चैथे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी व्यक्तिगत रूप से नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया जावेंगा
(04) विश्वविद्यालय के मैनेजर एवं कोच को भी खिलाड़ियों की तरह पुरस्कार राशि प्रदान करने एवं उनको मिलने वाले विशेष भत्ता 2000/-रू. से वृद्धि कर 3000/- रू. किया गया.
(05) विश्वविद्यालय टीम के खिलाड़ियो को वर्तमान वर्ष से 3000/-रू. स्पोर्ट्स कीट प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
(06) यात्रा में खिलाड़ियो के लिए सुविधा हेतु ट्रेन में द्वितीय श्रेणी का किराया एवं जरूरत अनुसार बस तथा तत्काल टिकट का किराया साथ ही अब वन्दे भारत ट्रेन में भी यात्रा करने की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया.
(07) विश्वविद्यालय खेल टीमों का गठन हेतु चयन समिति गठित करने हेतु तीन सदस्यी का गठन किया गया जिसमें डाॅ दिनेश नामदेव, डाॅ. ऋतु दुबे, एवं डाॅ राकेश तिवारी का चयन किया गया।
(08) अन्तरमहाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता आंबटन हेतु समिति का गठन किया गया जिसमें डाॅ. दिनेश नामदेव, डाॅ. शैलेन्द्र दुबे, डाॅ. अरूण चैधरी का चयन किया गया.
(09) क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष माननीय कुलपति डाॅ. संजय तिवारी ने कहा कि खेल के प्रति जागरूकता लाने एवं खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन करने के लिए विश्वविद्यालय हर तरह से तैयार हैं। विशेष परिस्थितियो में विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी।
