Sport News

KHELNEWZ DURG DESK राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजन की तैयारियां जोरो पर

11 से 14 सितंबर तक चलने वाले देश भर के 1100 खिलाड़ी, 100 जज,150 टिम मैनेजर, प्रशिक्षक व छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के 150 सदस्य सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह और समापन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों होगा.छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोस्वामी जयंत विष्णु भारती ने बताया कि आयोजन का मकसद छत्तीसगढ़ की जनता को योग के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ देश और दुनियाभर में योग को एक प्रमुख खेल विधा के तौर पर स्थापित करने का है।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह 11 सितंबर गुरुवार को सुबह 11:00 बजे अग्रसेन भवन सेक्टर 6 में आयोजित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विजय बघेल करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, वर्ल्ड योगासन एवं योगासन भारत के महासचिव तथा हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर जयदीप आर्य, नगर पालिका निगम धमतरी के महापौर जगदीश रामू रोहरा, दुर्ग महापौर अलका बाघमार, प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास, पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास के सहराज्य प्रभारी अनूप बंसल और विजय कुमार गुप्ता होंगे।

प्रतियोगिता अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित होगी। जिसमें आईआईटी मद्रास के तैयार किए हुए सॉफ्टवेयर के आधार पर सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन को परखा जाएगा। इस साफ्टवेयर से हर प्रतिभागी की सूक्ष्म से सूक्ष्म गतिविधियां भी निर्णायक देख सकते हैं। प्रतियोगिता तीन आयु समूह में आयोजित है जिसमें 18 से 28, 29 से 35 और 36 से 42 वर्ष आयु समूह शामिल है। प्रतियोगिता में कुल 12 इवेंट रखे गए हैं। इन प्रतिभागियों का प्रदर्शन देखने निर्णायक के तौर पर 80 विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। इन सभी निर्णायकों को देश के 30 अलग-अलग राज्यों से विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है ।जिससे प्रतिभागियों के प्रदर्शन में निर्णय के दौरान विविधता एवं पारदर्शिता बनी रहे।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *