छ. ग.शासन द्वारा संचालित राज्य स्तरीय महिला प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में 28 से 29 नवंबर को आयोजित की गई ।जिसमें दुर्ग की महिला टीम ने प्रथम मैच में राजनांदगांव को 2-0 से ,दूसरे मैच में बिलासपुर को 2-1 से तथा फाइनल मैच में रायपुर को सीधे सेट में 2-0 से पराजित कर चैम्पियन बनी।
टीम के सदस्य स्तुति को बेस्ट प्लेयर का आवर्ड मिला. अन्य सदस्यों में सारा कुरैशी, अनन्या एवं सुरभि सोलंकी थी। टीम ने के मैनेजर डॉ. रमेश कुमार त्रिपाठी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. ख़ूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई 3 थे ।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अश्विनी महाजन तथा हेमचंद यादव वि. वि. के संचालक डॉ. दिनेश नामदेव , डॉ. वीरेंद्र सिंह शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, लक्षमेंद्र कुलदीप विज्ञान महाविद्यालय, यशवंत देशमुख एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने बधाई दिए.



