
भारतीय जूडो महासंघ के तत्वाधान में वेस्ट बंगाल जूडो संघ द्वारा 23 से 25 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन टुमारो जिला इंडोर स्टेडियम हावड़ा कोलकाता में किया जा रहा है। इस स्पर्धा हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ ने आज 21 दिसंबर को राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन अनलिमिटेड जुडो एकादमी हाउसिंग बोर्ड भिलाई में ओलंपियन एवं सहायक संचालक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया रायपुर सुश्री गरिमा चौधरी की उपस्थिति में किया गया।

राज्य के विभिन्न जिलों से 81 खिलाड़ियों वं 10 तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर ओलंपियन सुश्री गरिमा चौधरी ने सारे खिलाड़ियों को पदक जीतने के टिप्स भी प्रदान किये तथा उनका उत्साह वर्धन किया।जूडो स्पर्धा में छत्तीसगढ़ प्रदेश जुड़े संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, सचिव शंभू राम सोनी, कोषाध्यक्ष आलोक मिश्रा, सहायक सचिव राजकुमार जायसवाल, अंतरराष्ट्रीय रेफरी किरण शर्मा ,शेख शरीफ, राष्ट्रीय रेफरी राहुल शर्मा, देवेश रावत, सुदर्शन निर्मलकर, यशवंत ध्रुव, नेहा वर्मा ,राज सिंह, भूपेंद्र नेताम, कार्तिक स्वामी, अनुष्ठा मित्तल, शहाबुद्दीन आदि उपस्थित रहे.
