
दुर्ग जिला और दुर्ग कार्पोरेशन वॉलीबॉल पुरुष और महिला टीम के लिए चयन ट्रायल कल एचवीसी वॉलीबॉल ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिले भर से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने इस ट्रायल में भाग लिया। प्रत्येक समूह के लिए 15 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो 12 खिलाड़ियों की अंतिम सूची में शामिल होने से पहले चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे।
पुरुष टीम का प्रशिक्षण ब्राइट क्लब कोहका में होगा, जबकि महिला टीम का प्रशिक्षण शिविर एचवीसी, भिलाई में होगा। वी.एन. सोनी और संतोष अग्रवाल महिला टीम के मुख्य कोच और सहायक कोच हैं, और परिवेश ठाकुर और शंकर लाल यादव पुरुष टीम के मुख्य कोच और सहायक कोच होंगे।

इस अवसर पर उपस्थित थे एस.एन. नेमा, नईमुद्दीन हनफी, सुशांत डे, शंकर लाल यादव, विनोद नायर, जोजी मैथिव, राजेंद्र राय, राजेश धारकर, गुरचरण संधू, श्री व्यास, संतोष अग्रवाल, राजेश मणि, श्रीमती मेघा कौर, संजय दानी, दीपक मित्रा, के.सी. राव, आर.के. दुबे, एन.पी. पांडेय, राजू कैमल, अमित, वी.एन. सोनी आदि.
