
जिला भारोत्तोलन संघ का वार्षिक बैठक भिलाई सेक्टर 05, में रखा गया जिसके पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ के महासचिव डॉ राजेश जंघेल थे. बैठक में जिला भारोत्तोलन संघ का चुनाव किया गया. जिसमे सर्वसम्मति से संघ के अध्यक्ष विजय बघेल चुने गये.

सचिव पद के लिए दो नाम पर चर्चा किये गये, जिसमें छबि राम विश्वकर्मा को कार्य भार दिया गया. यह कार्यकाल 04 वर्षों का होगा. संघ में उपाध्यक्ष ललित साहू, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जी, सहसचिव बाला राम साहू चुने गए. सभी पदाधिकारियों को अध्यक्ष श्री विजय बघेल ने शुभकामनाएं देते हुये खिलाड़ियों के हित में कार्य करने की शपथ दिलाया.
Please follow and like us:
