छत्तीसगढ़ नेटबॉल संघ द्वारा आयोजित 15वी राज्य सब सीनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर मे 6 से 7 दिसम्बर तक आयोजित हो रही है जिसमें जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के नेटबॉल खिलाड़ी भाग लेंगे.
नेटबॉल संघ के सचिव गोपाल कुमार साहू ने बताया कि प्रतियोगिता मे जिले के भी टीम भाग ले रही है बालक टीम अनिल सिंह, हिमांशु निषाद, आशीष कुमार, गुलशन, सागर साहू, तुकेश कुमार, हरि नारायण, कारण साहू. बालिका टीम – पूनम निषाद, ममता साहू, इन्द्राणी निषाद, गुनीता साहू,पूजासाहू, पायल यादव, देवकुमारी, डाली महार, दुर्गा, मीनाक्षी, गीतेश्वरी है.

Please follow and like us:
