जय बंजरग अखाड़ा गोकुलपुर के पहलवान कन्या महाविद्यालय धमतरी के छात्रा कुमुद यादव 50 किलोग्राम गोल्ड एवं शासकीय महाविद्यालय मनीष यादव 92 किलोग्राम गोल्ड एवं शासकीय कॉलेज कुरूद हर्ष चन्द्रवंशी 65 किलोग्राम गोल्ड मेडल जीते.

अन्तर महाविद्यालय कुश्ती चैंपियनशिप रायपुर के महंत कालेज में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में अपने वजन समूह में कुश्ती जीत कर आगामी आल इंडिया विश्वविद्यालय कुश्ती चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन हुआ. तीनों खिलाड़ी जय बंजरग अखाड़ा गोकुलपुर में कुश्ती का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं.

कोच विजय यादव ने बताया कि आगामी प्रतियोगिता पंजाब एवं राजस्थान में आयोजित होगा.सभी पहलवानों को देवाशीष हाजरा, चंद्रशेखर बांधे, भगवान सिंह यादव, मेघराज यदु, विजय कुमार यादव, कृष्ण साहू, नुमेश यादव मनोज साहू, हरीश नेताम, विकास, लीना यादव एवं जय बंजरग अखाड़ा के खिलाड़ियों ने बधाई दिए.