42वीं एन.टी.पी.सी. सब जूनियर तीरंदाजी राष्ट्रीय प्रतियोगिता ईटानगर के अरूणांचल प्रदेश में आयोजित है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के 30 तीरंदाज, कोच, मैनेजर शामिल हुए।आज इस प्रतियोगिता में इंडियन वर्ग की टीम इवेंट में महिला वर्ग ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. टीम इवेंट में दंतेवाड़ा की सरिता बघेल शामिल थी. इस अवसर पर जिला तीरंदाज़ी संघ के सभी पदाधिकारी व जिला खेल व युवा कल्याण विभाग के अधिलारियो ने बधाई दिए.
Please follow and like us:

