Sport News

KHELNEWZ DANTEWADA DESK बस्तर ओलंपिक 2025 का पंजीयन हुआ शुरु

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर के प्रांगण मेंढ़क डोबरा मैदान में प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री व उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, विधायक चैतराम अटामी, महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ओजस्वी मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि संतोष गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि समेत खेल एवं कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार, खेल एवं कल्याण विभाग के संचालक तनुजा सलाम, डीआईजी कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, डीएफओ श्री सागर जाधव द्वारा बस्तर ओलंपिक 2025 का पंजीयन का बटन क्लिक कर शुभारंभ किया गया।

पिछले वर्ष बस्तर ओलंपिक में 1 लाख 62 हजार पंजीयन हुए थे, वहीं इस वर्ष का लक्ष्य 2 लाख से अधिक पंजीयन का रखा गया है। कार्यक्रम में वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ किया जा रहा है। बस्तर अनेक मामलों में समृद्ध है, चाहे वह खेल हो, संस्कृति हो या अन्य कोई क्षेत्र, बस्तर ने हमेशा अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड स्तर से लेकर जिला और संभाग स्तर तक होगा। इस ओलंपिक में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी सहित कई खेल विधाओं को शामिल किया गया है। साथ ही, नक्सल हिंसा में दिव्यांग हुए प्रतिभागियों और आत्मसमर्पित युवाओं के लिए भी विशेष प्रतियोगिताएं संभाग स्तर पर आयोजित की जाएंगी।

इस आयोजन का उद्देश्य केवल खेल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना तथा युवाओं को मुख्यधारा से अधिक से अधिक जोड़ना है। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, एडिशनल एसपी आर.के बर्मन, जिला खेल अधिकारी श्री प्रदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *