पूर्व रणजी खिलाड़ी ओंकार वर्मा बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (अंडर 23 कैटेगरी) के सहायक कोच बने. छत्तीसगढ़ टीम के साथ मैसूर, कर्नाटक में खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ टीम विभिन्न राज्यों की टीम से मुकाबला करेगी।
ओंकार भाटापारा क्षेत्र से पहले रणजी खिलाड़ी भी रह चुके हैं, वर्तमान में उनकी कोचिंग में जिला क्रिकेट एसोसिएशंस ने 6 फाइनल्स में शिरकत किया है। वह सियोन क्रिकेट अकादमी के मेंटोर कोच भी हैं। उनके सीके नायडू ट्रॉफी में सहायक कोच चयनित होने पर जन प्रतिनिधि पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, पालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा एवं सुनील यदु ने शुभकामनाएं दिए। उनके चयन होने पर अकादमी के कोच सुमित सिंह, किशन भाट, गौरव बावला, गुणवंत अवस्थी, रिकी, विक्की ने हर्ष जताया.

Please follow and like us: