सी.एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में सेक्टर स्तरीय इंटर कॉलेज बैडमिंटन (महिला) टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के बैडमिंटन हॉल में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर, नगर निगम अमित कुमार रहे। विशेष अतिथि के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार तार्निश गौतम एवं सी.एम. दुबे शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने किया।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री गौतम ने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे ने कहा कि महाविद्यालय सदैव महिला खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता रहा है.इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की 13 महिला टीम ने भाग लिया, प्रथम सेमी फाइनल मुकाबला बिलासा गर्ल्स कॉलेज एवं स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें बिलासा गर्ल्स के टीम ने 30 और 15 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, द्वितीय सेमी फाइनल मुकाबला सी एम डी महाविद्यालय और सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय कोतरी के मध्य खेला गया.
मैच के फाइनल में बिलासा गर्ल्स महाविद्यालय और सी एम दुबे महाविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें बिलासा गर्ल्स महाविद्यालय ने सी एम दुबे को 2-1 से हराया. प्रथम सिंगल मैच में सी एम दुबे महाविद्यालय के चंचल ने कल्याणी को 22-30 के अंतर से हराया, द्वितीय सिंगल मैच में प्राची ने आकाशिका को 30-22 से हराया तत्पश्चात स्कोर बराबर होने के बाद डबल्स का मैच खेला गया जिसमें बिलासा कन्या महाविद्यालय ने सी एम दुबे महाविद्यालय के चंचल और प्राची को 30-28 से हराया।। कार्यक्रम को सफल बनाने मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय सिंह, डॉ कमलेश जैन, डॉ देवर्षि चौबे, डॉ संगीता ताम्रकार एवं डॉ राजकुमार पंडा, नरेन्द्र टंडन का योगदान रहा।



