25वीं संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (बेसबॉल 19 वर्ष बालक-बालिका वर्ग) का आयोजन छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में हुआ। इस प्रतियोगिता में सक्ति, कोरबा, बिलासपुर, पेंड्रा और मुंगेली की टीमों ने भाग लिया।
KHELNEWZ CENTRAL DESK नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप 10 अक्टूबर से उड़ीसा में
छत्तीसगढ़ स्कूल के व्यायाम शिक्षक अख्तर खान ने बताया कि संयुक्त संचालक आरपी आदित्य के निर्देशानुसार एवं जीडी गर्ग सहायक संचालक क्रीडा के मार्गदर्शन में संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बालिका वर्ग पहले सेमीफाइनल में कोरबा बनाम सक्ति के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। रोमांचक मैच में कोरबा टीम ने 04-03 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में बिलासपुर और पेंड्रा आमने-सामने हुए, जहां बिलासपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेंड्रा को 06-00 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल में बिलासपुर बनाम कोरबा के बीच संघर्षपूर्ण मैच खेला गया। शुरुआत से ही बिलासपुर ने मजबूत पकड़ बनाई और अंत तक बेहतर खेल जारी रखते हुए 04-00 से जीत दर्ज कर बालिका वर्ग की चैंपियन बनी।
बालक वर्गपहले मैच में मुंगेली और पेंड्रा के बीच कड़ा संघर्ष हुआ, जिसमें मुंगेली ने 01-00 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में बिलासपुर और कोरबा के बीच मुकाबला हुआ। बिलासपुर ने पहले ही इनिंग में 6 रन बनाकर बढ़त बना ली। कोरबा ने संघर्ष किया लेकिन 02 रन ही बना सकी। बिलासपुर ने अंतिम इनिंग में 2 रन और जोड़कर 08-02 से शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई।तीसरे मैच में सक्ति और मुंगेली भिड़े। यहाँ सक्ति ने 1 रन की बढ़त के साथ 03-02 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला बिलासपुर और सक्ति के बीच हुआ। बिलासपुर ने फील्डिंग और बैटिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सक्ति को कोई स्कोर नहीं बनाने दिया। अंत में बिलासपुर ने 02-00 से जीत दर्ज कर बालक वर्ग का खिताब अपने नाम किया।ओवरऑल चैंपियनबालक और बालिका दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिलासपुर टीम ओवरऑल विजेता रही। पूरे मैच में आयुष केशरवानी, भावेश मंडावी, शत्रुहान वर्मा, अभय मंडल, नेहा यादव और भूमिका श्रीवास ने स्कोरर एवं अंपायर की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन अब 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा, जो 15 से 18 अक्टूबर तक बिलासपुर में ही आयोजित होगा।इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी लखन देवांगन अंकुर रजक, संदीप गाहिरे, श्रीमती गीता सिंह बनाफर, तरन्नुम खान नेहा यादव उपस्थित रहे। राज्य बेसबॉल संघ के सहसचिव अख्तर खान ने सम्पूर्ण जानकारी दिया.