
69 वी राष्ट्रीय शालेय 14 वर्ष बालक हॉकी प्रतियोगिता टीकमगढ़ मध्य प्रदेश में 22 से 26 दिसंबर तक आयोजित है. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय लिंगीयाडीह के खिलाड़ी लोमेश केवट और मयंक वर्मा का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम में हुआ है.

नेशनल कोचिंग कैंप रायपुर में आयोजित हुआ. स्कुल के व्यायाम अनुदेशक धनीराम यादव ने बताया कि विद्यालय द्वारा हॉकी का निशुल्क प्रशिक्षण खिलाड़ियों को नियमित रूप से दिया जाता है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ .एम के मिश्रा, संभागीय क्रीड़ा अधिकारी जीडी गर्ग आदि सभी ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दिए.

Please follow and like us:


