छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार परिक्षेत्र स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित हुआ. जिसमें सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम क्रीड़ा अधिकारी डॉ देवर्षि चौबे के नेतृत्व में अपना पहला मैच सीएसआर कोटा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर शासकीय राजीव गांधी महाविद्यालय लोरमी को 15/6 व 15/8 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबला सी एम दुबे व शहीद भगत सिंह महाविद्यालय बेलगहना के बीच खेला गया. जिसमें सीएमडी के टीम ने 25/9 व 25/12 के भारी अंतर से शहीद भगत सिंह महाविद्यालय को हराकर महिला वॉलीबॉल विजेता का खिताब 15 साल बाद अपने नाम किया। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में 9 टीमों ने भाग लिया था।
इस अवसर पर शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने कहा कि यह गौरव की बात है कि महाविद्यालय के महिला खिलाड़ियों के द्वारा वॉलीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मैं उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने कहा कि छात्राओं द्वारा उम्दा खेल का प्रदर्शन किया गया जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय का क्रीड़ा अधिकारी डॉ देवर्षि चौबे ने कहा कि निरंतर और लगातार अभ्यास के कारण आज टीम विजेता बना हैं. टीम में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा मोनिका भगत, कुसुम भगत, वंदना कौशिक, पूजा सिंह,श्रेया शुक्ला, एकता सिंह, गरिमा साहू, दीपिका साहू, अंजली गुप्ता, अलका ध्रुव।
															