ज्ञानोदय स्कुल चकरभाटा के अब्दुल अयन अंडर 14 वॉलीबॉल शालेय स्पर्धा जो की बीते दिनों रायगढ़ में संपन्न हुआ में बेहतरीन खेल के आधार पर स्कुल नेशनल के लिए क्वालीफाई किये है. अब्दुल बिलासपुर के हिर्री माइंस में संचालित वॉलीबॉल ग्राउंड में कोच श्रीनिवास के मार्गदर्शन में नियमित प्रैक्टिस करते है. उनके इस उपलब्धि पर जिला वॉलीबॉल संघ ने बधाई दिए है.
Please follow and like us:
