50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जो कि 4 से 10 अक्टूबर तक परेड ग्राउंड इंडोर स्टेडियम देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित होना है में छत्तीसगढ़ प्रदेश की बालिका एवं बालक टीम के लिए जिले से 5 खिलाडियों का चयन हुआ है. प्रशिक्षण शिविर में चयनकर्ताओं ने बालक एवं बालिका वर्ग से अंतिम 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमे जिले से शिविर में 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया था.

राज्य टीम में एरिक सूर्यवंशी, सूर्य प्रताप सिंह, लुकमान खान (बालक वर्ग) एवं परी पासवान, मीमांशा साहू (बालिका वर्ग) शामिल है. इस उपलब्धि पर अमित मंडल, प्रवीण बिसेन, ई जेकब, डॉ गोपाल कृष्ण पाठक, धीरेंद्र सिंह, प्रदीप वर्मा, प्रीतम दास, बिपिन बिहारी सिंह, सुनील राठौर, डेमन साहू, प्रदीप साहू, अख्तर खान, देवेंद्र भोंसले, अजय यादव, विकास काकडे, विमल रॉय, सौरभ सिंह, योगेश साहू, आतिश पारीख, प्रदीप यादव, रूपेंद्र सिंह ठाकुर (गोलू), निलेशकांत श्रीवास, संतोष यादव, दिनेश सूर्यवंशी, महेंद्र यादव, उत्तम साह, आदि ने बधाई दिए.

