ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में उत्तर प्रदेश के बरेली में 21 से 23 नवंबर को राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्पर्धा कैडेट व सिनियर बालक/बालिका वर्ग समूह में आयोजित की गई. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम ने भी हिस्सा लिया.
जिसमें लगभग 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया. शहर के क्लब से अलबीनाशकील, प्रज्ञा मिश्रा, व वैदिक गुप्ता ने हिस्सा लिया. जिसमे एकमात्र स्वर्ण पदक अलवीना शकील ने जीता.अलबीना ने अंडर 55 कि.ग्रा वजन वर्ग में झारखण्ड, हरियाणा, तेलंगाना, बिहार के खिलाड़ियों को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई इस अंतिम मुकाबले में उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
राज्य ताइक्वांडों संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने टीम व विजेता खिलाड़ी को बधाई दिए व कोच श्रुति देशपांडे को शुभकामनाएं दिए।

