40वीं जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता उड़ीसा के भुलेश्वर में 10 से 14 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी. जिसमे तीन खिलाड़ी पदक प्राप्त किए. संघ द्वारा विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षक प्रबंधक व चयनकर्ता को पुरस्कृत किया जाएगा.
वर्ल्ड इनविटेशन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ के एथलेटिक्स खिलाड़ी थोटा संकीर्तना को 800 मी में तृतीय स्थान, अमित कुमार 5000 मीटर रेस वॉक प्रथम स्थान, तारनिका टेटे लंबी कूद में द्वितीय स्थान हासिल किये.

छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के चयनकर्ता, रवि शंकर धनगर रायपुर, अरुण कुमार पाल बेमेतरा, गुरमीत अटवाल बिलासपुर, डॉक्टर मेजर सिंह दुर्ग, टीम के प्रबंधक परमेश्वर राम भगत दुर्ग, प्रशिक्षक जसविंदर सिंह भाटिया द्रोणाचार्य अवॉर्डी बिलासपुर, आंचल भगत जयपुर, अदिति मुंगेली, सुनीथी निषाद दंतेवाड़ा, कपिल चौधरी रायपुर, हिमांशु चंद्राकार रायपुर, संदीप कुमार बीजापुर, स्नेहा यादव बिलासपुर, अनिरुद्ध कुमार दुर्ग, फिजियो सुरभि नामदेव बिलासपुर, महिला मसाजर रश्मि साहू बिलासपुर, मुख्य प्रशिक्षक पी. जी.जय कृष्णन को पुरस्कृत किया जाएगा.
यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दिया. ज्ञात हो 25 अक्टूबर को रायपुर जिले में छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ की कार्यकारिणी की सभा आयोजित की गई है.

