15वी राज्य स्तरीय सीनियर नेटबॉल प्रतियोगिता बिलासपुर में आज सम्पन हुआ. फाइनल मैच पुरुष वर्ग में जांजगीर और दुर्ग के बीच 13-13 के स्कोर से बराबर हुआ. एक्स्ट्रा टाइम में जांजगीर ने एक अंक से जीत हासिल किया. महिला वर्ग में फाइनल स्कोर रायपुर 9 और दुर्ग 28 रहा.

दुर्ग टीम ने इस मैच को दुर्ग 19 अंक से जीत लिए. थर्ड प्लेस के लिए गर्ल्स में बिलासपुर संयुक्त रूप से विजेता हुएं और पुरुष में भाटापारा और राजनंदगांव को तीसरा स्थान दिया गया. स्पर्धा में मुख्य अतिथि प्रकाश बहरानी, डॉ अशीष मुंदड़ा, प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं सचिव योगेश साहू, संरक्षक प्रवीण बिसेन, जिला उपाध्यक्ष अख्तर खान, नवनीत पांडेय, अध्यक्ष सौरभ सिंह, महासचिव राजेश राठौर, प्रदेश अध्यक्ष मीना केरकेट्टा, कबड्डी संघ के महासचिव प्रदीप यादव, टेनिकल कमिटी से अमित तिवारी उपस्थित रहे.

Please follow and like us:
