राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए स्कूल आफ फार्मेसी चौकस कॉलेज की टीम का गठन छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के निर्देशानुसार एकीकृत राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शंकराचार्य इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के मेंंजबानी में 28 से 31 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है.

यह प्रतियोगिता तकनीकी शिक्षा फार्मेसी प्रबंधन विषय पर अध्ययन करने वाले खिलाड़ियों के बीच होगी. टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए चौकसे ग्रुप आफ कॉलेजेस के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आशीष जायसवाल, ओएसडी डॉक्टर शरद कुमार कौशिक, प्रिंसिपल डॉक्टर धीरज कुमार अहिरवार एवं क्रीड़ा अधिकारी ने अपने शुभकामनाएं प्रेषित की है.
टीम के खिलाड़ी के रूप में गौरव कश्यप, हरीश जायसवाल, हर्ष कुमार कल्याण, सुधांशु कुमार साहू, नवनीत सिंह, कीतिर्की, अवनीत, हिमांशु, स्मिथ, वीरेंद्र, प्रिंस, आकाश राजवाड़े, अभिषेक, कृष्ण कुमार, डेनियल राजवाड़े, अनुराग शामिल है.