चौथी जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु बालक और बालिका टीम अंबिकापुर रवाना होगी. जिला नेटबॉल संघ के निम्न खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें बालक टीम में रुद्र प्रताप, हिमांशु, इलेश, आर्यन, ऋत्विक, अभय, अन्वेश, अर्शित, विनायक, आदित्य, सूर्या, हर्ष, प्रेम, कोच – योगेश साहू, मैनेजर – सौम्य संतवानी.
बालिका टीम में पूनम, प्रकृति, आकांक्षा, अपेक्षा, परिधि, खुशी, कृतिका, शांभवी, प्रतिष्ठा, एंजेल, आद्या, ओजस्वी, आलिया, नित्या, आंचल, उर्वी, विमा, कोच – प्रियंका सोनवानी, मैनेजर मोहन निषाद शामिल है.

नेटबॉल संघ के संरक्षक अनिल मिश्रा, प्रवीण बीसेन, सपन श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष सौरभ सिंह जी उपाध्यक्ष नवनीत पांडे, अख्तर खान, नवीन नागदोने, अजय यादव. आतिश पारिख, विमल राय, सचिव योगेश साहू, कोषाध्यक्ष उत्तम साहू, निलेश कांत श्रीवास, प्रमोद बिस्वास, टी प्रतीक राव, अमित यादव, रूपेंद्र ठाकुर, आदित्य कश्यप, शेख तौसीफ, सौम्य संतवानी, प्रकृति कांसकर, सृष्टि कांस्कर, राजकुमारी साहू, प्रियंका सोनवानी आदि ने शुभकामनाएं दिए.

