23वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन बहतराई में स्टेडियम में 20 से 21 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है. इसमें प्रदेश भर के 33 जिले से खिलाड़ी भाग लेंगे. जिसमें 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक / बालिका, 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक / बालिका, 20 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक /बालिका एवं उससे ऊपर आयु वर्ग के महिला / पुरुष भाग ले सकते हैं.
जो प्रतिभागी भाग लेंगे उन्हें 20 दिसंबर को 2:00 बजे के बाद एंट्री को कार्यालय में पूर्ण करना है जिससे 21 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे प्रतियोगिता प्रारंभ की जा सके. प्रतियोगिता जिला व राज्य एथलेटिक संघ एवं छत्तीसगढ़ खेल युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित की जाएगी. यह जानकारी संघ के प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव हेमंत परिहार द्वारा दी गई है.

Please follow and like us:

