23वीं राज्य स्तरीय ओपन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 21 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है. यह स्पर्धा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के नियमानुसार आयोजित की जा रही है. बहतराई एथलेटिक स्टेडियम में यह प्रतियोगिता चार वर्गों में महिला एवं पुरुष आयोजित की जाएगी.
पुरुष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर और महिला वर्ग के लिए 10 किलोमीटर आयोजित होगी. बालक वर्ग 20 वर्ष से कम के 8 किलोमीटर, बालिका वर्ग के लिए 6 किलोमीटर, बालक वर्ग के लिए 18 वर्ष से कम के बालक के लिए 6 किलोमीटर और बालिका के लिए 4 किलोमीटर,16 वर्ष से कम के बालक के लिए 2 किलोमीटर और बालिका के लिए भी 2 किलोमीटर आयोजित की जाएगी.आयु वर्ग 16 वर्ष से कम बालक बालिका 25 जनवरी 2010 से 24 जनवरी 2012 के बीच होनी चाहिए.

18 वर्ष से काम बालक बालिका की उम्र 25 जनवरी 2008 से 24 जनवरी 2010 के बीच होनी चाहिए, 20 वर्ष से कम आय के बालक बालिका की उम्र 25 जनवरी 2006 से 24 जनवरी 2008 के बीच होनी चाहिए 24 जनवरी 2008 से ऊपर आयु वर्ग के महिला पुरुष खिलाड़ी वरिष्ठ आयु वर्ग में भाग ले सकते हैं.
यह प्रतियोगिता सुबह 21 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे प्रारंभ होगी. टेक्निकल जानकारी के लिए पी. जे.सेबास्टियन टेक्निकल कमेटी चेयरमैन छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ से संपर्क कर सकते हैं. यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दिया.


