दूसरे महिला वर्ल्ड कप कबड्डी स्पर्धा 15 से 25 नवंबर तक ढाका बांग्लादेश में आयोजित हो रहा है. जिसमे प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक व राज्य संघ के संगठन सचिव ओम प्रकाश जायसवाल का एकेएफआई द्वारा जारी सूची में चयन इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए हुआ है.

श्री जायसवाल के इस खास उपलब्धि पर राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष शशि कान्त बघेल, उपाध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी, प्रमोद चौधरी, निरंजन सिन्हा, कोमल मरावी, महासचिव प्रदीप यादव, कोषाध्यक्ष सेवा राम साहू, सह सचिव चोख लाल पटेल, लोकनाथ निषाद, राम प्रकाश पटेल, राणासाह मांडवी, तीरथ गिरी गोस्वामी ने बधाई दिए.

Please follow and like us: