
बिलासपुर बास्केटबॉल लीग सीजन 2 का आयोजन छत्तीसगढ़ स्कूल कोर्ट में किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले तथा फाइनल मैच खेले गए।
शाम का पहला मैच तीसरे स्थान के लिए एविक फाइटर एवं मां कामाख्या फाइटर के मध्य खेला गया, जिसमें मां कामाख्या फाइटर ने एविक फाइटर को 66–44 अंकों से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मैच में मां कामाख्या फाइटर की ओर से ऋषभ ने 28 अंक एवं अरमान अली ने 20 अंक बनाए, जबकि एविक फाइटर की ओर से संजय ने 16 अंक एवं श्लोक ने 10 अंक अर्जित किए।

शाम 7 बजे राइजिंग चौकसे एवं डीएलएस डायनामोस के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। अत्यंत रोमांचक रहे इस मुकाबले में डीएलएस डायनामोस ने राइजिंग चौकसे को 51–49 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया। डीएलएस डायनामोस की ओर से सिद्धार्थ सिंह ने 15 अंक एवं प्रशांत त्रिपाठी ने 13 अंक बनाए. राइजिंग चौकसे की ओर से संजय महाकुंडा ने 20 अंक तथा प्रशांत सिंह ने 15 अंक अर्जित किए।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संजय महाकुंडा को बेस्ट प्लेयर, संजय आर्या को बेस्ट स्कोरर, मिथुन दास को बेस्ट प्लेमेकर तथा रूपेश राज को अपकमिंग राइजिंग स्टार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में करण सिंह, डॉ. नितिन जैन, अजय श्रीवास्तव, अविनाश सेठी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.के.कादिर की उपस्थिति रही।
इस सफल आयोजन में प्रवीण बिसेन सिंह, ई. जैकब, डॉ. गोपाल कृष्ण पाठक, बिपिन बिहारी सिंह (NIS प्रशिक्षक), धीरेंद्र सिंह, प्रीति सिंह, प्रदीप वर्मा, सुनील राठौर, भागवत उपाध्याय, डेमन साहू, प्रदीप साहू, आतिश पारीख, योगेश साहू, अजय यादव, देवेंद्र भोसले, विकास काकड़े, संतोष यादव, विमल रॉय, महेंद्र यादव, रूपेंद्र सिंह ठाकुर (गोलू), स्वप्निल चुनेकर, उत्तम साहू, निलेश श्रीवास आदि का सहयोग रहा.
