स्व. एम चिन्ना राव स्मृति 5 A साइड महिला/पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज 8 से 12 अक्टूबर तक आरटीएस रेलवे कॉलोनी फुटबॉल मैदान पर खेला जा रहा है. प्रतियोगिता का उद्घाटन 8 अक्टूबर को 3:00 बजे बिलासपुर के मेयर श्रीमती पूजा विधानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर किया.

अध्यक्षता श्री प्रकाश यादव पार्षद M.I.C. सदस्य नगर पालिका निगम रहे. lइस प्रतियोगिता के लिए भाटापारा, सक्ती, मुंगेली, रायगढ़ सारंगढ़ , कोटा, बिलासपुर से उसलापुर, नेहरू नगर, डीपी विप्र महाविद्यालय, कोनी, शंकर नगर, सरकंडा, द इंटरनेशनल स्कूल सकरी, न्यू कंस्ट्रक्शन कॉलोनी राजकिशोर नगर, आरटीएस कॉलोनी टीम शामिल है. आयोजन सचिव डब्बू राव ने यह जानकारी दिया है.

Please follow and like us:
 
															
 
                        