
69 वे नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन दिल्ली में 12 से 17 दिसंबर तक आयोजित हुआ. जिसमें शिवांगिनी पांडे ने 50 मीटर बटरफ्लाई में सिल्वर मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है. ज्ञात हो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ बिलासपुर मंडल द्वारा संचालित तरण ताल को रेल्वे के अधिकारी द्वारा रेल कर्मचारियों के लिए पूरे वर्ष शुरू रहता है.
जिसमें रेलवे कर्मचारियों के बच्चे अभ्यास करते हैं.शिवांगिनी पांडेय अपने पिता रेल कर्मचारी शंकर पांडे के मार्गदर्शन में अभ्यास किया और यह उपलब्धि हासिल की. शिवांगिनी बिलासपुर कॉरपोरेशन तैराकी संघ से प्रतिनिधित्व करती है जो कि छत्तीसगढ़ तैराकी में अपना दबदबा रखती है और छत्तीसगढ़ तैराकी दल का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी है.

हेमंत सिंह परिहार ने बताया कि बिलासपुर आने पर शिवांगिनी पांडेय का रेल तरन तल में भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर समीर कांत माथुर उप महा प्रबन्धक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं संयुक्त सचिव एसईसीआर खेल संघ, अनुराग कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने शुभकामनाये दिए.
इस अवसर पर अमरनाथ सिंह, सतीश सिंह ठाकुर, हेमंत सिंह परिहार, संतोष पाल, आनंद कुमार, दर्शन छाबड़ा, अरूप धारा, जितेंद्र नायडू, बी एस यादव, डॉ अजय सिंह, डॉ अजय यादव, टी रमेश बाबू, सानंद वस्त्रकर, दिनेश सिंह, सागर सिंह परिहार, राजू दास, विनय सिंह, सुबीर मांझी, सुनीता शर्मा, मनीषा सिंह, रमा सिंह, टी ज्योति, पूनम पांडेय, लता मांझी, प्रीति धारा, गीता नायडू आदि उपस्थित रहे.
