60 वीं नेशनल क्रॉस कंट्री एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन 24 जनवरी 2026 को प्रभात तारा मैदान, रांची मे आयोजित किया जा रहा है. 23 जनवरी को सभी खिलाड़ियों का आयु प्रमाण पत्र का निरीक्षण किया जाएगा और साथ में उनके बीव नंबर भी दिया जाएगा.

इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 6 खिलाड़ी और महिला वर्ग में 6 खिलाड़ी भाग लेंगे, इसी तरह 20 वर्ष से कम के बालक और बालिका वर्ग में 6 बालक खिलाड़ी और 6 बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे, 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक खिलाड़ी 2 और बालिका खिलाड़ी 2 भाग लेंगे एवं 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक खिलाड़ी 2 और बालिका खिलाड़ी 2 भाग लेंगे.
जो 20 वर्ष से कम कम आयु वर्ग के खिलाड़ी हैं उनको ओरिजिनल सर्टिफिकेट मैट्रिकुलेशन, हाई स्कूल हायर सेकेंडरी या स्टेट गवर्नमेंट और सेंट्रल गवर्नमेंट बोर्ड की होनी चाहिए. इस तरह से इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ से 32 खिलाड़ी और चार ऑफिसियल भाग लेंगे. यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दिया.

