athletics

KHELNEWZ BILASPUR DESK नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप हेतु छत्तीसगढ़ टीम हुए रांची रवाना

64 वीं ओपन नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड के रांची बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम में 27 से 30 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है. जिसमें हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ की एथलेटिक्स टीम कल रवाना होगी.

टीम में उभरते हुए बेहतरीन एथलीट खिलाड़ी है जिसमे महिला खिलाड़ी थोटा संकीर्तना ने 800 मीटर दौड़ में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार है, 100 मीटर दौड़ में बलवर्धक, 200 मीटर दौड़ में शेखर तोमर पीछे प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. मोहम्मद अनस तारगोला फेक में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. तार्निका टेटा एक उभरती हुई लंबी कूद की बेहतरीन एथलीट है जिनके बेहतरीन प्रदर्शन की काफी उम्मीद है. इस टीम के प्रशिक्षक अशोक कुमार पटेल है और प्रबंधक आंचल भगत है. टीम के चयनकर्ता में रवि शंकर धनगर रायपुर, डॉक्टर मेजर सिंह दुर्ग, गुरमीत अटवाल बिलासपुर और अरुण कुमार पाल बेमेतरा है.

टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष ओलिम्पिक संघ विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, महासचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ विक्रम सिंह सिसोदिया, अमर अग्रवाल बिलासपुर विधायक, धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर, अटल श्रीवास्तव कोटा विधायक, सुशांत शुक्ला बेलतरा, यशवंत कुमार सचिव खेल एवं युवा कल्याण, रजनीश सिंह, संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्रीमती तनुजा सलाम, आई. जी. डॉ संजीव शुक्ला, कलेक्टर संजय कुमार अग्रवाल, पुलिस अधिक्षक रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ महेंद्र आहूजा, जसविन्दर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी), सुरेश क्रिस्टोफर, पी. जी. कृष्णनन, सुशील कुमार मिश्रा, ए. एक्का, विजय केशरवानी, जगपाल सिंह, महासचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ अमरनाथ सिंह, आर. के. पिल्लई, सौरभ लूनिया, पपिंदर सिंह, रणवीजय प्रताप सिंह, विवेक कुमार शुक्ला, संजू कुमार डे, देवेंद्र कुमार राठौर, बलवीर सिंह, रवि शंकर धनगर, अनिल कुमार खोपरागड़े, रविद्र कुमार पटनायक, राजेश्वर राम भगत, हितेश कुमार यादव, आदित्य कुमार सिंह , आलोक कुमार गुप्ता, चारुलता गजपाल, गोपाल यादव, डॉ.मेजर सिंह, शुभम सिंह, श्रीमती प्रभा जैन, श्रीमती मंजू शर्मा, अक्षय कुमार सोनी, ऋषिदेव सिंह, वसीम राजा, सुरेश कुमार, कु. सुनीति निषाद, हरीस कुमार निषाद, के. श्रीनु, अभिषेक कुमार सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह, नरेश कुमार कुशवाहा, संदीप कुमार गुप्ता, सचिन कुमार मसीह, अरुण कुमार पाल,टी. रमेश बाबू, श्रीमती रीतिका यादव, शरद कुमार पार्कर, ए. के. साही, सौरभ राय, नौसाद खान, शिवेंद्र कुमार यादव, हिमांशु चंद्राकर, ऋषि देव सिंह, गोविंद राव, नागेंद्र मेश्राम एवं राजेंद्र सिंह आदि ने शुभकामनाएं दिए। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दिया।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *