नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट (NIDJAM) इसका आयोजन 2026 में जनवरी अथवा फरवरी माह में आयोजित होगा.भारतीय एथलेटिक्स महासंघ का यह बृहद आयोजन है. जिसमें लगभग 9 से 10 हज़ार खिलाड़ी भाग लेते हैं.
जिसमे प्रबंधक, प्रशिक्षक, डॉक्टर, तकनीकी अधिकारी, सहायक एवं आयोजनकर्ता आदि उपस्थित होते हैं. इसमें लगभग 700 जिले भारत के भाग लेते हैं. प्रत्येक जिले से 15 सहभागी होते हैं, जिसमें 13 खिलाड़ी बालक/ बालिका एवं एक कोच महिला व एक प्रबंधक होते हैं.
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिले भाग लेते हैं. छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ इस बार पूरे प्रयास में है कि प्रत्येक जिले से 13 खिलाड़ी और दो ऑफिशल भेजा जाए. यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दिया.
Please follow and like us:

