स्व. रामनारायण शुक्ल की स्मृति में विप्र खेल दिवस का आज समापन हुआ. जिसमे मुख्य अतिथि डॉ. तारणीश गौतम (कुलसचिव) अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रमोद तिवारी (संचालक) शारीरिक शिक्षा विभाग रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अंजु शुक्ला प्राचार्य डी.पी.विप्र महाविद्याल ने किया.

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में समय और अनुशासन को प्राथमिकता देने पर जोर दिया क्योंकि हर बड़े खिलाड़ी की पहचान यही होता है। सभी ने खेल के महत्व के बारे में सुझाव दिये। इसके पश्चात अतिथियों के स्वागत महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा किया गया।
तत्पश्चात पूरे तीन दिनों का खेल का पुरष्कार वितरण मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया. जिसमें कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, चेस सभी खेल में प्राध्यापकों कर्मचारी वर्ग, छात्र संघ एलुमिनी वर्ग में विजेताओं और उपवीजेता को मेडल प्रदान किया गया।
ओवर आल चैम्पियन होने के गौरव कला (Arts) विभाग को मिला, जिन्होंने 75 प्वांइट के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम संचालन डॉ एम. एस. तम्बोली द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शैलेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खेल अधिकारी डॉ.अजय यादव, श्रृष्टि कासकर डॉ. मनीष तिवारी, डॉ आभा तिवारी, डॉ किरण दुबे, प्रो.दीपक कश्यप, प्रो रूपेंद्र शर्मा उपस्थित थे।

