भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. हॉकी बिलासपुर के अध्यक्ष रोहित बाजपेई ने बताया कि यह शताब्दी वर्ष शहर में भव्य रूप से मनाया जाएगा एवं दो दिनों तक विभिन्न प्रकार के आयोजन होंगे. इस अवसर पर हॉकी इंडिया के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ संघ के मार्गदर्शन में हॉकी बिलासपुर द्वारा 7 नवंबर को बहतराई स्टेडियम में प्रदर्शन मैच आयोजित है.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संजय अग्रवाल कलेक्टर बिलासपुर एवं विशिष्ट अतिथि हॉकी ओलंपियन अजीत लाकड़ा होंगे.8 नवंबर को सेजेस लिंगीयाडीह स्कूल में विद्यालय के खिलाड़ियों एवं छात्रों के लिए हॉकी के संदर्भ में क्विज एवं ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. विद्यालय के प्रतिभावान हॉकी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ हॉकी संघ द्वारा हॉकी स्टिक का वितरण भी किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम के मिश्रा मौजूद रहेंगे. छत्तीसगढ़ के महासचिव डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर देश के 650 जिलों में एक साथ हॉकी मैच का आयोजन होना है एवं जिसमें तकरीबन 1000 मैच एक साथ पूरे देश में खेले जाएंगे जो एक रिकॉर्ड है और यह गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने जा रहा है.
मुख्य आयोजन नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे होने वाले हॉकी मैच में भारत सरकार के सभी मंत्री एवं हॉकी इंडिया के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच में मैच खेला जाना है. कार्यक्रम के संयोजक धनीराम यादव ने बताया कि बिलासपुर में हॉकी मैच का आयोजन, हॉकी के सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज कंपटीशन एवं ड्राइंग पेंटिंग एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रैली भी आयोजित की जाएगी.
इस कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक ए. एक्का, जिला खेल अधिकारी सुशील अमलेश, वरिष्ठ हॉकी कोच राकेश टोप्पो विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सचिव रवि पारीक, अमिताभ मानिकपुरी, धनीराम यादव सोनू सिंह ,लगे हुए हैं.

